8 लाख की ईनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

IMG-20250915-WA0033

महाराष्ट्र गढ़चिरौली की रहने वाली 8 लाख रुपये की इनामी, महिला नक्सली जानसी उर्फ वछेला मटामी ने गरियाबंद पुलिस के समक्ष आत्मसर्पण कर दिया है।

जानसी पिछले 20 साल से नक्सल आंदोलन में सक्रिय थी, लंबे समय ( 2007 ) से छत्तीसगढ़ के धमतरी – गरियाबंद जिले में सक्रिय रहते हुये गार्ड से लेकर एरिया कमेटी मेंबर, फिर एरिया कमेटी – डिप्टी कमांडर के पद पर रहते हुये, नगरी एरिया कमेटी- सचिव बना दी गई थी।

इस दौरान जानसी उर्फ मटामी ने धमतरी व गरियाबंद जिले में बेहद सक्रिय कुख्यात नक्सली सत्यम गावड़े से विवाह कर लिया था।

इसी वर्ष के प्रारम्भ ( जनवरी 2025 ) में 65 लाख के इनामी नक्सली सत्यम गावड़े को गरियाबंद पुलिस एवं सुरक्षा बलों के द्वारा मार गिराया गया।

गरियाबंद जिले में जनवरी माह में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में,सत्यम के साथ साथ एक बड़ा नक्सली कैडर (सीसीएम ) चलपति के साथ साथ कुल 16 माओवादी मुठभेड़ में मारे गये थे।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page