
आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से होगा उपचार
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव 2025 के अवसर पर प्रथम विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 15 सितम्बर को दुर्गा मंदिर बस स्टैंड मैनपुर में किया जायेगा। शिविर में आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी शिविर में मौजूद होकर लोगों की स्वास्थ्य जांच करेंगे।
शिविर में दवाई वितरण के लिये फार्मासिस्ट भी मौजूद रहेंगे।शिविर में औषधालय सेवक एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भी ड्यूटी लगाई गई है। जिला आयुष अधिकारी गरियाबंद ने अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर स्वास्थ्य जांच कराने एवं जरूरी स्वास्थ्य सलाह प्राप्त करने की अपील की है।