एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्यवाही : बालोद स्वास्थ्य विभाग के दो बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार

एसीबी के द्वारा दोनो बाबुओं के विरुद्ध धारा 7, पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जा रही है…

1002015694

साजु चाको, बालोद। जिला बालोद के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत मुकेश कुमार यादव (जो पहले वाहन चालक थे) ने विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड दो के बाबुओं के खिलाफ एसीबी में शिकायत की थी।

विभाग में वाहन चालक के पद पर पदस्थ मुकेश यादव का डिमोशन कर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, बालोद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,गुरुर में चौकीदार के पद पर पदस्थापना कर दी गई थी।

उन्होंने इसके विरुद्ध उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसके बाद उन्हें फिर से वाहन चालक के पद पर नियुक्त किया जाना था। इस प्रक्रिया अंतर्गत सहायक ग्रेड–2 युगल किशोर साहू और सुरेंद्र कुमार सोनकर ने उनसे 25-25 हजार रुपये (कुल 50,000 रुपये) की रिश्वत की मांग की थी।

मुकेश के अनुसार 20,000 रुपये नकद पहले ही ले लिया गया था। जिसके बाद इनकी बढ़ती मांग से परेशान शिकायतकर्ता रिश्वत देना नहीं चाहते थे, बल्कि इन व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़वाना चाहते थे।

इस मामले में आज 16 अक्तूबर को एसीबी रायपुर की टीम द्वारा एक ट्रैप (छापा) की कार्यवाही की, जिसमें दोनो आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा गया।

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी और सीएमएचओ बालोद बयान देने से बचते नजर आये और अपने आप को जिला मुख्यालय से बाहर होने का हवाला देते रहे।बताया जा रहा है कि मामले में उच्च अधिकारियों की संलिप्तता भी संदेह के दायरे में है।

एसीबी के द्वारा दोनो बाबुओं के विरुद्ध धारा 7, पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page