गोलमाल करने वाले आरईएस के एसडीओ को मैनपुर से हटाने की मांग तेज

गरियाबंद। जिले के आदिवासी ब्लाक मैनपुर में अब आरईएस के एसडीओ उत्तम कुमार चौधरी के विरुद्ध सरपंचों का गुस्सा फूट पड़ा है , आरोप है कि चौधरी ग्राम पंचायतों में नये कार्यों का प्राकलन TS करने में आनाकानी करते हैं,एवं इनके द्वारा ग्राम पंचायत एजेंसी से बिचौलियों को दबाव बनाकर कार्य दिलवाया जाता है और उनका प्राकलन, मूल्यांकन एवं सत्यापन तुरंत कर दिया जाता है।
जब सरपंचो द्वारा प्राकलन बनाने बोला जाता है तो यहाँ पर नहीं बन सकता है करके बात को काट दिया जाता है या टाल देते हैं, जिसके कारण कार्य स्वीकृति नहीं हो पाता है।
उत्तम चौधरी ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे निर्माण कार्यों में कुछ ना कुछ कमी निकाल कर सत्यापन नहीं करते है, इनके द्वारा सत्यापन करने के लिये मोटी रकम का सौदा कर सत्यापन किया जाता है, जो राशि नही दे पाते उनका सत्यापन कार्य आज पर्यंत तक लंबित रखा गया है।
मैनपुर सरपंच संघ द्वारा कलेक्टर गरियाबंद के नाम शिकायत पत्र देकर ग्रामीण यांत्रिक सेवा के उक्त अधिकारी को मैनपुर से अन्यत्र हटाने की मांग की है।
बहुत पहले से शिकायत
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी उत्तम चौधरी के विरुद्ध शिकायतों की फेहरिस्त लम्बी है, पिछले कई महीनों से जिला , जनपद एवं पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि इस अधिकारी को हटाने की मांग कर रहे हैं।
पिछले वर्ष नवम्बर 2024 में ही कार्यालय कलेक्टर शिकायत शाखा द्वारा एसडीएम मैनपुर को पत्र जारी कर शिकायत जांच के लिये लिखा गया था, किन्तु महीनों बाद भी मामला अधर में लटका हुआ है।