राजिम फिंगेश्वर क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री : आबकारी विभाग उदासीन

IMG_20241208_223955

यहां सरकार की आहता पॉलिसी हो गई फ़ेल , आंखों देखी की अनदेखी करना कोई इनसे सीखे

किरीट भाई ठक्कर, गरियाबंद। जिले के राजिम आबकारी सर्कल में आबकारी एक्ट की खुल्लमखुल्ला धज्जियां उड़ाई जा रही है। राजिम और फिंगेश्वर क्षेत्र के छोटे छोटे गांव – खेड़े में कुछ ढाबे और चखना सेंटर, सिर्फ और सिर्फ शराब परोसने और शराब की अवैध बिक्री के लिये खोले गये है। सूत्र बताते हैं कि सारा खेल विभागीय संरक्षण में चल रहा है।

राजिम फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम बोरसी कुंडेल जोगीडीपा चरौदा बेलर रक्सा फूलझर में देशी अंग्रेजी सहित कच्ची महुआ शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से चल रही है।


आपको बता दें कि पिछले अक्टूबर माह में सोशल मीडिया पर फिंगेश्वर शराब दुकान के पिछले दरवाजे से कोचियों को शराब दिये जाने का वीडियो वायरल हुआ था।

सरकार की आहता पॉलिसी फ़ेल

इसी वर्ष अप्रैल माह से सरकार ने राज्य में आहता पॉलिसी लागू की है, जिसका मकसद मदिरा प्रेमियों को मदिरापान के लिए सुरक्षित जगह उपलब्ध कराने के अलावा राजस्व बढ़ाना भी है। किंतु राजिम सर्कल के राजिम, फिंगेश्वर, बासीन में आहते बंद होने की सूचना मिली है। इनकी जगह विभागीय संरक्षण में अनेक चखना दुकान संचालित हो रही है, जिससे लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है।

बिक्री के आंकड़े चौकाने वाले

एक जानकारी के अनुसार राजिम फिंगेश्वर क्षेत्र में दीवाली त्योहार के मौके पर एक सप्ताह में ही 5 करोड़ 67 लाख रुपये से अधिक की शराब बिक्री हुई थी। इनमें राजिम की देशी अंग्रेजी दोनों शराब दुकानों में सबसे अधिक 2,84,93000 रुपयों की शराब बिक्री हुई थी। इसी तरह फिंगेश्वर में 1,10,78,800 रु बासीन में 1,01,56930 रु और छुरा में लगभग 70 लाख रुपये की देशी विदेशी मदिरा की बिक्री हुई थी।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page