अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने “कोंडागांव, जिले के युवाओं का जत्था निकला गरियाबंद होकर

गरियाबंद। अग्निवीर भर्ती रैली में सम्मिलित होने कोंडागांव जिले के 205 युवाओं का जत्था आज गरियाबंद होकर रायगढ़ के लिए निकला। तीन बसों में सवार इन युवाओं के साथ कोंडागांव जिला प्रशासन के अधिकारी एपीओ पुनेश्वर वर्मा भी थे, उन्होंने बताया कि केशकाल घाटी का मार्ग अवरुद्ध होने के कारण हम धमतरी जिले के नगरी के रास्ते यहां तक पहुंचे है। यहां से छुरा होते हुये पिथौरा सराईपाली सारंगढ़ के रास्ते रायगढ़ पहुंचेगे।
इस दल में शामिल रूपेश मंडावी डिकेश्वर कश्यप तथा अन्य युवाओं ने कहा कि देश की सेवा के लिए पांच वर्ष भी मिल जाये तो हमारे लिए महत्व की बात होगी।