पुलिस का साइबर जगरूकता अभियान : कैसे रहें सावधान,महाविद्यालयीन छात्रों को दी गई जानकारी

डीजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं होती ..

WhatsAppImage2025-08-26at6.21.33PM

गरियाबंद। छुरा के शासकीय महाविद्यालय साथ ही कचना धुरवा महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं को,थाना छुरा पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने … अनचाहे लिंक, एपीके फाइल्स को डाउनलोड न करने, किसी भी शर्त में अपना ओटीपी शेयर न करने, अपना बैंक खाता किराये से किसी दूसरें को नही देने की समझाइश दी गई।

आपको बता दें कि छुरा पुलिस टीम के द्वारा 25 अगस्त 2025 को शासकीय महाविद्यालय एवं कचना धुरवा महाविद्यालय में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य कॉलेज के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देना था।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दोनों कालेज के छात्रों को पुलिस टीम ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं होती, यदि किसी के ऊपर कोई मामला बनता है तो सीधे पुलिस आकर उस मामले की समीक्षा – जांच करती है।

ये है साइबर हेल्पलाइन नं.

ऑनलाइन या साइबर अपराध के जागरूकता कार्यक्रम में साइबर फ्रॉड के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई, यह भी बताया गया कि,यदि आपके साथ,किसी भी प्रकार का साइबर अपराध हो, तब तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 में फोन कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page