सुरक्षा बलों का संयुक्त सर्चिंग अभियान : नक्सलियों द्वारा जंगल में तीन अलग-अलग स्थान में डंप की गई सामग्री बरामद

IMG-20250711-WA0033

गरियाबंद पुलिस, कोबरा 207 वाहिनी एवं सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही

गरियाबंद पुलिस की माओवादिओं से अपील : हिंसा छोड़ समाज की मुख्यधारा से जुड़कर शासन की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाये

गरियाबंद। जिले के इंदागांव एरिया के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 10 जुलाई 2025 को गरियाबंद पुलिस, कोबरा 207 वाहिनी एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम थाना मैनपुर व थाना जुगाड क्षेत्र में सर्चिंग गस्त में थी, थाना मैनपुर व जुगाड़ क्षेत्रातंर्गत जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त हुई थी। सुरक्षाबलों द्वारा एरिया सर्चिंग के दौरान जंगल में नक्सलियों के द्वारा तीन अलग-अलग स्थानों में डंप किया हुआ दैनिक उपयोग की सामग्री व राशन बरामद किया गया।

गरियाबंद पुलिस के द्वारा लगातार माओवादियों से शासन की आत्मसमर्पण नीति के तहत समाज के मुख्यधारा से जुड़ने के लिये अपील की जा रही है।

इसके लिये नजदिकी थाना,चौकी,कैम्प एवं दूरभाष नम्बर 94792-27805 पर संपर्क किया जा सकता है।

पुलिस के द्वारा की गई अपील में आत्मसमर्पण के बाद मिलने वाली सुविधाओं का उल्लेख है। माओवादी आत्मसमर्पण के बाद सुख, शांति, बिना डर, स्वतंत्रत रूप से परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी सकते हैं।

आत्मसमर्पित नक्सलियों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण की सुविधा दी जानी है, इसके अतिरिक्त निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा, आवास की सुविधा, शासकीय नौकरी का लाभ भी दिया जाना है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page