
किरीट ठक्कर, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा 7 अक्टूबर 2025 को जारी आदेश में विभागीय अधिकारियों की पदोन्नति के साथ साथ तबादले की जम्बो सूचि जारी की गई है।
प्रदेश के 25 अधिकारियों की पदोन्नति व तबादले को प्रशासनिक सुधार का आवश्यक कदम बताया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के लगभग हर जिले में Food Safety and Stendards Authority Department में SDM रैंक के अधिकारियों की पोस्टिंग की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस कवायद से अब मिलावटखोरों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी और विभागीय कार्यक्षमता में इज़ाफ़ा होता नजर आयेगा।
7 अक्टूबर 2025 को जारी इस आदेश के मुताबिक कार्यालय उप-संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन गरियाबंद में पदस्थ वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमति पुष्पराज चौहान का तबादला सूरजपुर कर दिया गया है, हालांकि उन्हें यहां ज्यादा समय नही हुआ था, जबकि वर्षों से यहाँ पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारी तरुण बिड़ला का ट्रांसफर राजनांदगांव किया गया है।
तरुण बिड़ला का तबादला हाल के कुछ महीनों के भीतर ही दूसरी बार हुआ है, इससे पहले जून माह में उनकी पोस्टिंग बीजापुर की गई थी, किन्तु स्टे ऑर्डर के सहारे वो यही जमे रहे।अब उनका तबादला राजनांदगांव किया गया है। देखने वाली बात ये होगी कि अब गरियाबंद से उनका मोह भंग होता है या नहीं ?
जून महीने में ही बीजापुर से आये वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष कुमार यादव का तबादला अब गरियाबंद से बेमेतरा कर दिया गया है। जबकि महासमुंद से श्रीमति ज्योति भानु गरियाबंद पदस्थ हो रही है।