नगर पालिका निर्वाचन गरियाबंद : मान – मनोवल का दौर शुरू , अब नजरें अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी की ओर

IMG_20250128_182547-1024x695

विधायक रोहित साहू से मिलने के बाद प्रशांत, शांत होगा या नही

गरियाबंद। भाजपा द्वारा पूर्व घोषित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रशांत मानिकपुरी के निर्दलीय नामांकन दाखिल करने के बाद नगर की राजनीति का समीकरण बदल गया है।

इस बदले समीकरण को सुलझाने अब विधायक रोहित साहू सहित भाजपा संगठन के पदाधिकारी आज शाम अधिवक्ता प्रशांत मानिकपुरी के निवास पहुंचे है। पिछले दो घंटे से चर्चा का दौर जारी है। जबकि इससे पूर्व दो दिनों तक किसी पार्टी पदाधिकारी ने प्रशांत मानिकपुरी से मिलने की जहमत नहीं उठाई थी।

अब नगर के नागरिकों की निगाहें प्रशांत मानिकपुरी और राजिम विधायक रोहित साहू की मुलाकात की तरफ है। इस चर्चा के क्या नतीजे सामने आयेंगे, ये वक्त ही बतायेगा, हालांकि नामांकन दाखिल के वक्त प्रशांत मानिकपुरी ने अपने फैसले पर अडिग रहने की बातें की है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page