नगर पालिका निर्वाचन गरियाबंद : त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति, पूर्व घोषित भाजपा प्रत्याशी ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया

मैं युद्ध का शौकीन हूँ, समझौते मुझे ताने मारते हैं – प्रशांत मानिकपुरी
गरियाबंद। एन वक्त पर बदले गये भाजपा के पूर्व घोषित प्रत्याशी प्रशान्त मानिकपुरी ने पालिका अध्यक्ष पद हेतु निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। आज अंतिम दिन प्रशान्त मानिकपुरी अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहले प्रशांत मानिकपुरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। किंतु 24 घंटे के अंदर प्रत्याशी का नाम बदल दिया गया, ऐसी सूचना है कि इससे मानिकपुरी समाज में नाराजगी व्याप्त हो गई है, पनिका मानिकपुरी समाज के रायपुर संभाग अध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी ने कहा कि इस तरह की राजनीति हमारे समाज के साथ छलावा है।
इस मामले में गरियाबंद अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन ने कहा कि प्रशांत हमारे संघ के सदस्य हैं हमपेशा है इस नाते उनके साथ जो हुआ उसके लिये हमारी सहानुभूति उनके साथ है, किन्तु उनके पार्टीगत मामले में हम कुछ नहीं कह सकते। यदि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर वें फार्म सम्मिट करते हैं, तो उसमें अभी सम्भावनायें बाकी है। फिलहाल नाम वापसी तक हम कुछ नहीं कहेंगे, उसके बाद अधिवक्ता संघ द्वारा विचार किया जायेगा।