`बड़ा खाना, आयोजन में गरियाबंद पहुंचे राज्य पुलिस प्रमुख अरुण देव गौतम : पुलिस जवानों को दी बधाई

पुलिस और सुरक्षा बलों के जॉइंट नक्सल विरोधी ऑपरेशन को बड़ी सफलता मिली है।

IMG-20250914-WA0015

किरीट ठक्कर,गरियाबंद। नक्सल मोर्चे पर लगातार मिल रही बड़ी सफलताओं को लेकर जिले का पुलिस विभाग उत्साह में है, विभाग का उत्साह उस वक्त और बढ़ गया जब शनिवार छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अरुण देव गौतम जवानों को बधाई और शुभकामना देने स्वयं गरियाबंद पहुंचे।

गरियाबंद पहुंचे राज्य पुलिस प्रमुख अरुण देव गौतम

आपको बता दें कि जिले में,हाल ही में 10 से 12 सितम्बर तक लगातार तीन तक दिन चले पुलिस और सुरक्षा बलों के जॉइंट नक्सल विरोधी ऑपरेशन को बड़ी सफलता मिली है। इस सफलता पर पुलिस लाइन में जवानों के उत्साहवर्धन के लिये `बड़ा खाना, का आयोजन किया गया था।

गरियाबंद पुलिस लाइन में ‘बड़ा खाना, आयोजन

जिले में नक्सल विरोधी ऑपरेशन के दौरान ई.30, एसटीएफ, सीएएफ एवं कोबरा 207 बटालियन की संयुक्त टीम 10 सितम्बर को मैनपुर क्षेत्रांतर्गत राजाडेरा मटाल पहाड़ी की ओर सर्चिंग ऑपरेशन में थी, इसी दौरान मटाल पहाड़ी में नक्सलियों के द्वारा घात लगाकर सुरक्षाबलो को जान से मारन के नियम एवं हथियार लूटने के उद्देष्य से अंधाधुंध फायरिंग की गई। सुरक्षाबलो के द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ में नक्सली के बड़े कैडर के नक्सली मोडेम बालाकृष्णा उर्फ मनोज (सीसी) सहित 10 नक्सलियों को मार गिराया।

गरियाबंद के पुलिस जवानों को मिली इस बड़ी सफलता के लिये बधाई देने (छ.ग) पुलिस विभाग के मुखिया अरूण देव गौतम (डीजीपी) एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल विरोधी अभियान विवेकानंद सिन्हा,पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के साथ बीएसएफ,सीआरपीएफ, कोबरा 207 एसटीएफ के अधिकारीगण गरियाबंद पुलिस लाईन पहुचे।

बड़ा खाना आयोजन के दौरान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के द्वारा ई.30, एसटीएफ, सीएएफ एवं कोबरा 207 बटालियन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को नक्सल विरोधी ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता के लिये, गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के साथ सभी नक्सल ऑपरेशन में सहभागीता देने वाले जवानो को बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page