आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम : आत्मसमर्पित नक्सलियों को मिला सम्मान

रजत जयंती वर्ष के अवसर पर गरियाबंद में कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित

WhatsAppImage2025-10-07at6.21.54PM

रजत जयंती वर्ष के अवसर पर गरियाबंद में कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष 2025-26 के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा 06 से 12 अक्टूबर तक कौशल विकास से जुड़ी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इस श्रंखला में शनिवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत लाईवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इस अवसर पर दो आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर सम्मानित किया गया। कलेक्टर बी.एस.उईके ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि शासन की पुनर्वास नीति का उद्देश्य आत्मसमर्पित नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण से वे न केवल आत्मनिर्भर बनेंगे बल्कि समाज में सकारात्मक भूमिका निभा सकेंगे।

कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी हितग्राहियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि शासन की मंशा है कि हर युवक-युवती रोजगारोन्मुखी कौशल से सशक्त बने। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रखर चन्द्राकर, सहायक परियोजना अधिकारी लाईवलीहुड कॉलेज श्रीमती सृष्टि मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page