मैनपुर में जनप्रतिनिधियों का अल्टीमेटम – 3 दिन में आरईएस के एस.डी.ओ.नहीं हटे तो जाम से थम जायेगी पूरी व्यवस्था : गरियाबंद में गूंजा आंदोलन का बिगुल

गरियाबंद। मैनपुर ब्लॉक में तैनात एस.डी.ओ. (आरईएस) उत्तम कुमार चौधरी के खिलाफ लंबे समय से शिकायत कर रहे जनप्रतिनिधियों का गुस्सा अब फटने को तैयार है। आज मैनपुर ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए साफ-साफ चेतावनी दी—“तीन दिन में कार्रवाई करो, नहीं तो सड़कों पर उतरकर चक्का जाम करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।”
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि 4 अगस्त 2025 को मैनपुर ब्लॉक के सरपंच संघ, जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को प्वाइंट-वाइज शिकायत पत्र दिया था। इस पत्र में एस.डी.ओ. चौधरी के खिलाफ गंभीर भ्रष्टाचार, कदाचार और कार्यप्रणाली में गड़बड़ी के मामलों का ब्योरा देकर तत्काल पद से हटाने की मांग की गई थी।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से न तो किसी कार्रवाई के संकेत मिले, न ही कोई जांच शुरू हुई। इस चुप्पी को जनप्रतिनिधियों ने सीधे-सीधे जनता और लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान करार दिया है।
ज्ञापन में साफ लिखा गया है कि अधिकारी की गंभीर शिकायतों के बावजूद यदि कार्रवाई नहीं होती, तो यह जनता के भरोसे के साथ खिलवाड़ है। जनप्रतिनिधियों ने यह भी चेताया कि अगर तय समय सीमा में एस.डी.ओ. को हटाने का आदेश नहीं आया, तो मैनपुर से लेकर गरियाबंद तक सड़कों पर ताला-चक्का जाम होगा, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था ठप हो जायेगी।
आज ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधियों के तेवर से साफ था कि यह मामला अब आखिरी चेतावनी के दौर में है, और अगला कदम सीधा जनता के साथ सड़कों पर उतरकर आर-पार की लड़ाई होगा।