गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत, अब यातायात उल्लंघन करने वालों का कटेगा ऑनलाइन चालान

IMG_20241115_192530

गरियाबंद। अब जिले में यातायात उल्लंघन करने वालों का ऑन लाईन चालान कटेगा। इसमें किसी भी प्रकार की कागजी कार्यवाही नहीं होगी। ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से खाते से पैसे कट जायेंगे।

वर्तमान में यातायात पुलिस, थाना गरियाबंद एवं थाना राजिम को एक-एक नग POS Machine वितरण किया गया है। मशीन वितरण कर चालानी कर वही शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील करते हुये कहा यातायात नियमों का पालन करते हुये गरियाबंद पुलिस को सहयोग करें। ई-चालान की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

मुख्य खबरें