स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल आकस्मिक निरीक्षण : अव्यवस्था पाये जाने पर प्राचार्य को लगाई फटकार

आंगनबाड़ी

गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे, इस दौरान स्कूल में साफ-सफाई सही नहीं पाये जाने तथा वहां की अव्यवस्थाओं को देखकर प्राचार्य दीपक बौद्ध को जमकर फटकार लगाई।

कलेक्टर ने कहा कि स्कूल परिसर को व्यवस्थित एवं साफ-सफाई कराएं। इसके अलावा उन्होंने रसोई कक्ष एवं सामग्री कक्ष का अवलोकन किया, साथ ही विद्यार्थियों के लिये बनाएं जा रहे मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली।

कलेक्टर ने रसोई कक्ष में साफ-सफाई रखने , सामग्रियों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बच्चों को दिये जाने वाला मध्यान्ह भोजन निर्धारित डाइट के अनुसार गुणवत्तापूर्ण होना चाहिये।

रसोईकक्ष गंदा पाया गया

निरीक्षण के दौरान रसोई कक्ष में गंदगी पाये जाने एवं राशन सामग्री को अव्यवस्थित रूप से रखने पर बीईओ को दंतेश्वरी महिला स्वसहायता समूह को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page