खाद बिजली और पानी की विकराल समस्या : भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन, बड़े आंदोलन की चेतावनी

किसानों को महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है।

IMG-20250918-WA0014

किरीट ठक्कर, गरियाबंद। भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश ने आज किसानों की गंभीर समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने खाद, बिजली और पानी की समस्या को प्रदेश में विकराल बताते हुये तत्काल समाधान की मांग की है।

किसान संघ के गरियाबंद जिला अध्यक्ष माधवसिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में खाद की कालाबाजारी के कारण किसानों को महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। बिजली कटौती से खेती प्रभावित हो रही है और नहरों का पानी अंतिम गांवों तक नहीं पहुंच पा रहा है। किसानों का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, अधिकारी मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं और भ्रष्टाचार चरम पर है।

किसान संघ के तहसील अध्यक्ष गंगूराम साहू ने अपनी मांगों में प्रमुख रूप से सहकारी समितियों में खाद का भंडारण सुनिश्चित करने, बिजली कटौती पर रोक लगाने और घरेलू बिजली पर हाफ बिजली बिल योजना पुनः लागू करने की बात कही है, साथ ही सिंचाई का रकबा बढ़ाने, नहरों से अंतिम गांव तक पानी पहुंचाने, पिछली सरकार की न्याय योजना की बकाया राशि दीपावली से पहले भुगतान करने की मांग की गई है।

इसके अतिरिक्त किसान संघ ने धान का समर्थन मूल्य ₹3286 प्रति क्विंटल किये जाने तथा धान खरीदी 1 नवंबर से प्रारंभ करने की मांग रखी है, साथ ही दलहन-तिलहन की खेती पर ₹20 हजार प्रति एकड़ अनुदान, रबी फसलों की खरीदी, गन्ना फसल को कृषक उन्नति योजना में शामिल करने तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये अनुदान देने की मांग की गई है।

संघ ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो भारतीय किसान संघ बड़े आंदोलन के लिये बाध्य होगा।

एसडीएम को ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के जिला अध्यक्ष माधव सिंह ठाकुर, तहसील अध्यक्ष गंगूराम साहू, अभिमन्यु ध्रुव, गंगाराम सिन्हा, राजेन्द्र राजपूत, अर्जुन सोनवानी ग्राम छिंदोला सुरेश कुमार सिन्हा, सुनील नागेश, पुरुषोत्तम ध्रुव ग्राम नहरगांव, ललित निषाद ग्राम कोचबॉय, रामकुमार ठाकुर ग्राम रावनसिंघी आदि उपस्थित रहे।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page