
रायपुर (सूत्र )। जीएसटी के नये स्लैब के अनुसार 22 सितम्बर से दैनिक आवश्यक वस्तुओं पर कर 12%/18% से घटकर 5% किया जायेगा। कृषि उपकरण 12%/18% से घटकर 5% हो गए हैं, स्वास्थ्य सेवाएँ 5% तक छूट प्राप्त हो गई हैं, और शिक्षा सेवाएँ अब पूरी तरह से कर-मुक्त हैं। ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।
घटी हुई जीएसटी दरों के बीच आम लोगों के लिये राहत की खबर है। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित के देवभोग ब्रांड के मिल्क व दूध उत्पादों का मूल्य 22 सितंबर से घटाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित की ओर से आम लोगों को लाभान्वित करने यह फैसला लिया गया है।
इस फैसले के बाद सोमवार से देवभोग ब्रांड दूध पनीर घी मक्खन समेत सभी तरह की चीजें सस्ती हो जायेगी।
मिली जानकारी के अनुसार देवभोग पनीर (1 किग्रा) पर अब 5 फीसदी जीएसटी खत्म कर दिया गया है। इसलिये अब 395 की जगह 376 रुपये किलो में मिलेगा, देवभोग घी के रिफिल पैक (1 लीटर) पर 12 फीसदी जीएसटी लगता था, अब लोग इसे 654 रु की जगह 613 रु में मिलेगा।
देवभोग फ्लेवर्ड मिल्क (200 मिली पैक) पर 12 फीसदी जीएसटी टैक्स लगता था, इस वजह से अब इसकी कीमत 30 रु की जगह 28 रु की जा रही है।