संभागीय अधिमान्यता समिति के सदस्य बने पत्रकार गोरेलाल सिन्हा : छत्तीसगढ़ शासन का आदेश जारी

राज्य सरकार ने गोरेलाल सिन्हा को पत्रकारों को अधिमान्य करने वाली संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में सदस्य नामांकित किया है ..

IMG-20251013-WA0015

गरियाबंद। शुक्रवार 10 अक्टूबर काे जारी सूची में रायपुर संभाग के लिये बने संभागीय अधिमान्यता समिति में गरियाबंद जिले से पत्रकार गोरेलाल सिन्हा काे सदस्य बनाया गया है।

राज्य सरकार ने गोरेलाल सिन्हा को पत्रकारों को अधिमान्य करने वाली संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में सदस्य नामांकित किया है। छत्तीसगढ़ शासन ने पत्रकारों के कल्याण के लिये छत्तीसगढ़ संचार प्रतिनिधि कल्याण समिति और राज्य संभाग स्तरीय अधिमान्यता समितियों का गठन करने के साथ ही राजपत्र में इसका प्रकाशन भी कर दिया है।

इस बारे में शासन की ओर से 10 अक्टूबर 2025 को आदेश जारी किया गया है। समिति के सदस्यों की अनुशंसा के आधार पर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों में कार्यरत पत्रकारों को अधिमान्यता दिये जाने का निर्णय पारित होता है। वर्ष में होने वाली बैठकों के आधार पर पत्रकारों को अधिमान्यता दी जाती है। बैठक का समन्वय सरकार का जनसंपर्क विभाग करता है। पत्रकार साथी अधिमान्यता संबंधी जानकारी के लिए सिन्हा से संपर्क कर सकते है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page