
Oplus_16908288
गरियाबंद। विकासखण्ड छुरा के समस्त संकुल समन्वयकों ने कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक को ज्ञापन सौंपकर बी.आर.सी.छुरा में पदस्थ व्याख्याता एच.के. देवांगन को तत्काल पद से हटाने की मांग की है।
संकुल समन्वयकों ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि देवांगन का चयन शासन के निर्धारित मापदंडों के विपरीत हुआ है। कार्यकाल के दौरान वे संकुल समन्वयकों के साथ उपेक्षित और दबावपूर्ण रवैया अपनाते हैं और अक्सर निलंबन की धमकी देकर कार्य कराते हैं।
ज्ञापन में आगे उल्लेख किया गया है कि विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण को संकुल स्तर पर जोन बनाकर करवाया जाता है, जिसका खर्च समन्वयकों पर डाल दिया जाता है, जबकि संबंधित राशि बी.आर.सी. कार्यालय द्वारा आहरित कर ली जाती है। भुगतान न मिलने से स्थानीय होटल संचालक एवं फर्म वाले समन्वयकों से वसूली के लिये दबाव बनाते हैं।
इसके अलावा देवांगन पर मासिक बैठकें ऑनलाइन आयोजित करने से शैक्षणिक व संकुल संबंधी समस्याओं का समाधान नहीं होने तथा प्रवेश उत्सव जैसे आयोजनों के लिये संकुल समन्वयकों से राशि लेने के आरोप भी लगाये गये हैं।
ज्ञापन में संकुल समन्वयकों ने कहा है कि बी.आर.सी. देवांगन की कार्यप्रणाली से वे मानसिक एवं आर्थिक दबाव में हैं। यदि उन्हें उनके मूल शाला में वापस नहीं भेजा गया तो वे कार्य बहिष्कार करने के लिये मजबूर होंगे और काम बंद-कलम बंद आंदोलन की स्थिति निर्मित हो जायेगी।