विधवा पेंशन और सक्षम योजना की राशि हड़प गया गेंदुराम यादव : विधवा महिला की फरियाद कौन सुनेगा ?

गरियाबंद / मैनपुर। विधवा महिला के नाम फर्जी तरीके से सक्षम योजना की लोन की राशि निकालने और उसे एटीएम के द्वारा आहरित कर हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत के अनुसार षड्यंत्रकारी, विधवा महिला का पड़ोसी है। जिसने सक्षम योजना की एक लाख रु की राशि के साथ साथ उसकी विधवा पेंशन राशि का भी व्यारा-न्यारा कर दिया है।
जिले के थाना क्षेत्र मैनपुर की महिला बेलो बाई नायक पति गुरूवारु नायक ने थाना प्रभारी मैनपुर के नाम शिकायती पत्र लिखकर दिया है, जिसके अनुसार उसके पड़ोसी गेंदुराम यादव के द्वारा, पूर्व में, बेलो बाई से यह कहकर, कुछ कागजात पर हस्ताक्षर करा लिये की तुम्हारे मृतक पुत्र की मुवावजा राशि मिल जाएगी।
अभी कुछ दिनों पहले महिला बाल विकास के कुछ अधिकारी कर्मचारियों ने बेलो बाई को बताया कि आपके नाम सक्षम योजना का एक लाख रुपये बकाया है, जिसे शीघ्र अदा किया जाए।
बेलो बाई ने बताया कि सक्षम योजना के तहत मैंने कभी लोन लिया नही, उसने बैंक से जानकारी ली, बैंक स्टेटमेंट निकाला, तब उसे ज्ञात हुआ कि फरवरी 2020 में उसके बैंक खाते में लोन की राशि एक लाख रुपये जमा की गई थी,जिसे एटीएम के माध्यम से थोड़ा थोड़ा कर अलग अलग समयांतराल में निकाला गया है,तथा एटीएम कार्ड द्वारा ही पेंशन राशि भी आहरित कर ली गई है।
अधिक पतासाजी किये जाने पर बैंक प्रबंधन द्वारा बताया गया कि जिस एटीएम कार्ड से राशि आहरित की गई, उसका रजिस्ट्रेशन न. तथा मोबाईल नम्बर गेंदुराम यादव के नाम है।
अब बेलो बाई ने थाना प्रभारी मैनपुर को शिकायती पत्र देकर, गेंदुराम यादव के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है।