ट्रेड एक्सपो में निवेश : प्रतिदिन 1 प्रतिशत मुनाफे का लालच , अब इस मामले में एक और शिकायत

ठगों को पकड़ने जिले की पुलिस सक्रिय
किरीट भाई ठक्कर,गरियाबंद। रायपुर जिले के नवापारा अभनपुर आरंग सहित गरियाबंद जिले के राजिम फिंगेश्वर छुरा पीपरछेड़ी तथा अन्य नगरो गांवो के सैकड़ो लोंगो से 1प्रतिशत प्रतिदिन मुनाफे के नाम पर, ट्रेड एक्सपो कंपनी में करोड़ो रुपये निवेश करा लिये गए, अब तथा – कथित कंपनी के कर्ताधर्ता फरार बताये जा रहे है।
आपको बता दें कि इस मामले में पहले ही राजिम थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, दो से तीन संदेहियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी जारी है,किन्तु मास्टरमाइंड फरार है।
राजिम थाने में शिकायत के बाद ग्राम धमना थाना पीपरछेड़ी के विनोद कुमार वस्त्रकार ने भी पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के समक्ष तहरीर देकर ठगी की शिकायत की है।
क्रिप्टो करेंसी, डॉलर और प्रतिदिन 1 प्रतिशत कमीशन के लालच में आकर क्षेत्र के 200 से अधिक लोगों ने लगभग 5 से 7 करोड़ रुपये इस फर्जी कंपनी में लगा दिये हैं, इनमें कई शिक्षक, किसान, छोटे व्यवसायी के साथ साथ पुलिस कर्मी भी है।
थाना पीपरछेड़ी ग्राम धमना के विनोद वस्त्रकार ने बताया कि मेरे अलावा सैकड़ो अन्य लोगों के साथ राजाराम तारक हाल निवासी ग्राम कोकड़ी गरियाबंद, मूल निवासी तामासिवनी तहसील अभनपुर तथा संतोष कुमार देवांगन निवासी राजिम, दोनो ने मिलकर, ट्रेड एक्सपो यूएसए कंपनी का टीम लीडर बनकर मीटिंग के माध्यम से, हमारे बीच फर्जी कंपनी को प्रमोट किया और रोजाना एक प्रतिशत कमीशन का लालच देकर मुझसे 01 लाख 86 हजार रुपये जमा करवा लिये।
इनकी रही है प्रमुख सक्रियता
निवेश के नाम पर ठगी के इस मामले में राजाराम तारक जो कि अभनपुर के ग्राम तामासिवनी साथ ही गरियाबंद के ग्राम कोकड़ी दोनो जगह का निवासी बताया जा रहा है, के साथ साथ संतोष कुमार देवांगन राजिम, शरदचंद्र शर्मा निवासी अमलेश्वर,कमलेश साहू भाटापारा,के अलावा यशवंत कुमार नाग स्कूल अधीक्षक पीपरछेड़ी को प्रमुख सक्रिय बताया जा रहा है। शिक्षक यशवंत नाग की रुचि शिक्षकीय दायित्वों में कम और नेटवर्किंग बिजनेस में ज्यादा रहने की भी चर्चा होती रही है। यशवंत नाग कमलेश साहू शरदचंद्र शर्मा को पुलिस अभिरक्षा में लिये जाने की जानकारी मिली है, जबकि राजाराम तारक फरार बताया जा रहा है।
एडिशनल एसपी गरियाबंद जितेंद्र चंद्राकर के अनुसार मुख्य आरोपी अरुण कुमार द्विवेदी तथा अभिषेक सिंह महरवार निवासी भोपाल मध्य प्रदेश के बताये जा रहे है। राजाराम की तलाश जारी है।