आज 40 केन्द्रों में पहुंचाया गया मिलर्स पुराना बारदाना : बारदाने की कमी से धान खरीदी प्रभावित

बारदाना आपूर्ति (2)

गरियाबंद । जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के बेलटुकरी धान खरीदी केंद्र में आज बारदाने की कमी की वजह से धान खरीदी प्रभावित हुई है। कुछ अन्य केंद्रों में भी बारदाने की कमी की जानकारी मिली है। बेलटुकरी खरीदी केंद्र में आज किसानों में नाराजगी देखी गई, किसान विरोध प्रदर्शन के लिए लामबंध हो गये थे।

इधर प्रशानिक दावा है कि किसानों की सहुलियत के लिये समिति स्तर पर सभी प्रबंध किया गया है। डीएमओ अमित चन्द्राकर ने बताया कि जिले में मिलर्स द्वारा स्ट्राइक की वजह से पुराना बारदाना आपूर्ति प्रभावित हो रही थी। विशेष नीति के तहत जिले में उपलब्ध 100 प्रतिशत खाली पीडीएस बारदाना को समितियों में पहुंचाया गया है।

विशेष रणनीति अपनाई गई

धान खरीदी की बढ़ती गति को देखते हुए विशेष रणनीति के तहत आज जिला स्तरीय टीम बनाकर सभी उपार्जन केन्द्रो में मिलर्स पुराना बारदाना की व्यवस्था की गई है। जिसका परिणाम आज ही 40 उपार्जन केन्द्रो मे मिलर्स पुराना बारदाना पहुंच गया है। कल तक शेष केन्द्रों में पहुंच जायेगा। जिले में सभी व्यवस्था सुनिश्चित से धान खरीदी निर्बाध रूप से हो रही है। जिससे किसानों को सहुलियत हो रही है।

प्रशानिक दावा

जिले में 14 नवम्बर से जारी धान खरीदी अभियान के तहत 75 हजार 154 मिट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है। जिसमें जिले के 16 हजार 143 किसान लाभान्वित हो चुके है। धान खरीदी के विरुद्ध किसानो को 172 करोड़ 85 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है। जिले में 80 प्रतिशत सीमांत कृषकों के लाभान्वित होने की जानकारी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि किसानों की सहुलियत के लिये समिति स्तर पर सभी प्रबंध किया गया है।

मुख्य खबरें