ठगों की नई स्किम : BSNL टावरों को चाहिये लड़के-लड़कियां

किरीट भाई ठक्कर गरियाबंद। जिले में ट्रेड एक्सपो नामक फ्रॉड कंपनी से लोगों को ठगे जाने का मामला अभी निपटा भी नहीं है कि ठगों ने आम जनता को लूटने का एक और पैंतरा खेल दिया है।
आप को बता दें कि नगर में इन दिनों जगह जगह एक पोस्टर pomplet चस्पा किया गया है, जिसमें लिखा है कि “बीएसएनएल टावरों को चाहिये लड़के-लड़कियां, तत्काल सीधी भर्ती का दावा किया जा रहा है। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है, लड़कियों के लिए ऑफिस वर्क की उपलब्धता बताई गई है।
नगर की पान गुमटियों, चाय सेंटरों, गली कूचों की दीवारों पर चस्पा इस पाम्पलेट के अनुसार,
भर्ती व्हाट्सएप के माध्यम से की जानी है। नीचे कालम अनुसार योग्यता ,पद और वेतन की जानकारी लिखी है जो 16 हजार पांच सौ रुपये से 22 हजार पांच सौ रुपये तक है। पद डीजल सप्लायर से इलेक्ट्रिशियन टेक्नीशियन तक के है। रहने खाने मेडिकल सुविधा का आकर्षक offer दिया गया है। जो कि पूरी तरह फर्जी है।
हमने पोस्टर में दिये मोबाईल नम्बरों पर बात की है, अगली तरफ से बात करने वाला रटे-रटाये वाक्यों में बात करता है, नाम विक्रम सिंह ऑफीस का पता अम्बिकापुर विजयनगर काल सेंटर बताता है। उसकी तरफ से बताया जाता है कि फॉर्म भरने के बाद सिलेक्शन होने पर 1950 रु बतौर सीक्योरिटी मनी देने होंगे जो पहले महीने की सैलरी में वापस कर दिये जायेंगे ? जो कि पूरी तरह झूठ है। दरअसल पूरा खेल 1950 रु ऐठने के लिए खेला जा रहा है, फिर ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी।
बीएसएनएल गरियाबंद के जोंनल ऑफिसर एसडीओ तरुण कुमार सोनी कहते हैं कि पूरा मामला भ्रामक और निराधार है। लोगों को सावधान रहना चाहिए। बीएसएनएल के द्वारा किसी प्रकार की सीधी भर्ती नही की जा रही। मामले को विभाग द्वारा संज्ञान में लिया गया है, उच्च अधिकारियों से विमर्श के बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया जायेगा।
इस मामले को गरियाबंद तहसीलदार मयंक अग्रवाल द्वारा भी संज्ञान में लिया गया है। एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर द्वारा भी थाना प्रभारी को निर्देश दिये गये है।