शासकीय आवास का छप्पर उजाड़ ले गया शिक्षक

गरियाबंद / छुरा। पुराने शासकीय आवास में रहते तलक रहता रहा शिक्षक, नया आवास मिला, तो पुराने घर का छप्पर ही उजाड़ ले गया ?
मिली जानकारी के अनुसार छुरा नगर में आदिम जाति कल्याण विभाग का एक शासकीय आवास, Block Education Officer के लिये आरक्षित था।
अब चूंकि बीईओ महासमुंद से आना जाना करते रहे, सो शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल छुरा में ही पदस्थ शिक्षक केशव प्रसाद साहू ने उक्त आवास अपने नाम आरक्षित करवा लिया और बरसों तक निवास करते रहे।
इधर जब उन्हें हाउसिंग बोर्ड कालोनी में नया आवास मिला , तो पुराने भवन का टीन टप्पर और खपरैल भी निकाल लें गये।
भरी बरसात में आदिम जाति कल्याण विभाग के, ठीक ठाक स्थिति वाले इस भवन को खंडहर बनाने के लिये छोड़ दिया गया।
अब शिक्षक के इस कृत्य पर आम लोगों में नाराजगी व्याप्त हो गई है, नगर वासियों का मानना है कि शिक्षक ने शासकीय सम्पति को नुकसान पहुंचाने का काम किया है, लिहाजा नियमानुसार उक्त शिक्षक पर दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिये।