इंदागाव वन-परिक्षेत्र देवभोग अंतर्गत वन विभाग की रेड कार्यवाही : सागौन साल सहित अन्य प्रजाति के इमारती चिरान व लट्ठे जप्त

IMG-20250404-WA0002

गरियाबंद । वन विभाग द्वारा सर्च वारंट जारी कर 03 अप्रैल 2025 को वनमण्डल स्तरीय उड़नदस्ता एवं परिक्षेत्र अधिकारी देवभोग की संयुक्त टीम द्वारा,ग्राम धारनीढोड़ा(गोहरापदर) में तुलाराम पिता हलधर यादव, जगदीश पिता चकरो यादव के घर में सर्चिंग कार्यवाही करते हुये तस्दीक की गई।

इस दौरान तुलाराम के घर से लगी बाड़ी में 07 नग सागौन प्रजाति का ईमारती लट्ठा, -0.691 घन-मीटर व जगदीश यादव के घर से सिरस चिरान -29 नग -0.356 घन-मीटर, धावड़ा चिरान -32 नग -0.224 घन-मीटर, बीजा चिरान -02 नग -0.026 घन-मीटर योग -63 नग चिरान -0.606 घन-मीटर, काष्ठ अवैध रूप से पाया गया जिसे मौके पर जप्त करते हुये वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रीम कार्यवाही जारी कर दी गई है।

इस कार्यवाही में प्रमुख उड़नदस्ता प्रभारी राजेंद्र कुमार साहू,छबीलाल ध्रुव परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर, अश्विनी दास मुरचुलिया परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव देवभोग, दिनेश चंद्र पात्र सहायक परिक्षेत्र अधिकारी देवभोग, बीम्बाधर यदु सहायक परिक्षेत्र अधिकारी अमलीपदर,राजू ठाकुर,लम्बोधर सोरी वनरक्षक गोहरापदर क्षेत्र, मोहन साहू वन रक्षक खरिपथरा,अघन सोरी वन रक्षक,गुलशन कुमार अग्रवाणी वन रक्षक,केशरी नायक वानिकी चौकिदार सहजखोल,एवं सुरक्षा श्रमिकों का सफल योगदान रहा।

मुख्य खबरें