शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों पर छात्राओं से छेड़छाड़ दुर्व्यवहार की शिकायतें बदस्तूर जारी : क्या सच क्या झूठ

Oplus_131072

Oplus_131072

गरियाबंद। हाल के दिनों में शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षकों पर छात्राओं से छेड़छाड़ दुर्व्यवहार बेडटच की शिकायतों/ आरोपों का सिलसिला लगातार देखने में आ रहा है। प्राइमरी कक्षाओं से महाविद्यालय स्तर तक शिक्षकों प्राध्यापकों पर छेड़छाड़ या अन्य इसी तरह के आरोप लग रहे हैं। सवाल उठता है कि क्या सचमुच ऐसा है ? या किसी सुनियोजित षड्यंत्र के तहत इस तरह के आरोप लगा दिये जाते हैं ? दोनो में से स्थिति जो भी हो विषय गहन चिंतन का है।

फिलहाल जिले के छुरा नगर स्थित शासकीय कचना ध्रुवा महाविद्यालय का मामला सामने आया है। यहां के अतिथि शिक्षक पर छात्राओं के साथ अनैतिक व्यवहार की शिकायत मिली है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छुरा स्थित शासकीय कचना ध्रुवा कालेज के केमिस्ट्री विषय के अतिथि शिक्षक को हटाने कालेज के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। एबीव्हीपी कार्यकर्ता का आरोप है कि उक्त शिक्षक छात्राओं के साथ अनैतिक व्यवहार करता है, विरोध करने पर उन्हें प्रेक्टिकल एग्जाम में कम अंक देने की धमकी देता है।

रायपुर घुमाने के भी आरोप

अतिथि शिक्षक पर किसी छात्रा को रायपुर महादेव घाट घुमाने ले जाने का भी आरोप है। बताया जाता है कि नगर के छात्रों द्वारा उन्हें वहां देखा गया था। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह संयोजक अभिषेक पांडे ने अतिथि शिक्षक के कृत्य की निंदा की है। कालेज के प्राचार्य सी एच पटेल द्वारा जांच टीम गठित कर एक सप्ताह में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

हाल के दिनों की दूसरी घटना

आपको बता दें कि हाल के दिनों में जिला अंतर्गत इस तरह की ये दूसरी घटना है। इससे पहले मैनपुर के हाई स्कूल के छात्र – छात्राओं ने जिला मुख्यालय पहुंच स्कूल के शिक्षकों पर दुर्व्यवहार करने, विरोध करने पर प्रेक्टिकल एग्जाम में फेल करने की धमकी देने के आरोप लगाये थे। बाद में इस मामले में स्कूल के विद्यार्थियों के ही दो गुट आमने सामने हो गये थे। मैनपुर हाई स्कूल मामले की जांच के लिए प्रशासनिक स्तर पर जांच कमेटी भी गठित की गई है।

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page