मजरकट्टा आईटीआई से न्यू सर्किट हाउस तक सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति

gariyaband.cg

नगर के बीचों बीच 17 मीटर चौड़ा होगा राष्ट्रीय राज मार्ग 130 सी

किरीट भाई ठक्कर,गरियाबंद। नगर के बीच से गुजरती सड़क जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग 130 सी के नाम से जाना जाता है, के चौड़ीकरण की जानकारी मिली है। ये चौड़ीकरण मजरकट्टा आई टी आई कालेज के पास किलोमीटरिक पॉइंट 61 / 800 से न्यू सर्किट हाउस 6600 तक लगभग साढ़े चार किलोमीटर का होगा। जिसकी लागत 43 करोड़ 20 लाख रुपये होगी।

बताया जा रहा है कि गरियाबंद नगर के बिल्कुल बीचो बीच गुजरती इस सड़क का चौड़ीकरण, 4 लेन, विथ पेप्ड सोल्डर दोनो तरफ नाली निर्माण के साथ किया जाएगा। जिसके लिये सड़क एवं राज्यमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली की स्वीकृति मिल चुकी है।

करीब साढ़े चार किलोमीटर लंबी इस सड़क की चौड़ाई 17 मीटर होगी, जिसके दोनो तरफ पेप्ड सोल्डर और नाली निर्माण भी होगा। इसके अलावा इसकी लागत में बिजली शिफ्टिंग, नल जल शिफ्टिंग, पेडों की कटाई और उसके बदले पौधा रोपण भी सम्मिलित है। निकट भविष्य में निविदा आमन्त्रित की जायेगी।

बाई पास की चर्चाओं पर विराम 

अब तक नगर में बाईपास की चर्चा आम तौर पर हो रही थी, सड़क एवं राज्यमार्ग मंत्रालय की इस चौड़ीकरण योजना के साथ ही बाईपास की चर्चाओं पर विराम लग सकता है।

मुख्य खबरें