ट्रेड एक्सपो कंपनी के नाम पर करोडों की धोखाधड़ी : तीन आरोपियों को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Oplus_131072
गरियाबंद। ट्रेड एक्सपो कंपनी के नाम पर लोगों को, अधिक मुनाफ़ा दिलाने का झांसा देकर ठगने वाले 03 आरोपियों को राजिम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष दिनांक 19 दिसम्बर 2024 को प्रार्थी संतोष देवांगन द्वारा एक लिखित आवेदन पेश किया गया, जिसमें राजाराम तारक, शरदचन्द्र शर्मा, कमलेश साहू, यशवंत नाग एवं अरूण द्विवेदी के द्वारा ट्रेड एक्सपो कंपनी में अधिक लाभांश मिलने का लालच देकर करीबन 4,83,30,000 रूपये जमा कराकर छल पूर्वक बेईमानी करने की नियत से रूपये वापस नहीं करते हुये धोखाधडी करने के संबंध में लिखित शिकायत की गई थी।
मामला प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी का पाये जाने पर संबंधित थाना प्रभारी को आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी राजिम के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 420, 34 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं अन्य गवाहों का कथन लेखबद्ध किया गया है साथ ही आरोपीगणों के बैंक खातों का डिटेल लेकर विस्तृत पुछताछ कर कथन लिया गया है जो अपने-अपने कथन में ट्रेड एक्सपो कंपनी में अधिक लाभांश मिलने के लालच में आकर अन्य लोगो का पैसा इन्वेस्ट कराना स्वीकार किये है।
प्रकरण में आरोपीगणों के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबुत का पाय जाने से धारा 409 भादवि. जोड़ कर आरोपीगण 01शरदचंन्द्र शर्मा पिता स्व. रिपुदमन शर्मा उम्र 50 वर्ष साकिन वुड आईलैंड कालोनी अमलेश्वर थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग (छ०ग०) 02 यशवंत कुमार नाग पिता स्व.परस राम नाग उम्र 45 वर्ष साकिन पिपरछेडी थाना राजिम जिला गरियाबंद छ०ग० 03 कमलेश साहू पिता गोरे लाल साहु उम्र 34 वर्ष साकिन नयापारा उजियारपुर थाना लालपुर जिला मुंगेली हाल मुकाम वार्ड नं0 01 श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड भाठापारा थाना भाठापारा जिला बलौदाबाजार (छ०ग०) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
मामले में जारी है शिकायत दर शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार उक्त कंपनी की कार्यशैली नेटवर्क मार्केटिंग जैसी है, जिसे इस कंपनी के लोग पिरामिड पॉलिसी बताते है। मतलब ये कि इस कंपनी से यदि कोई एक जुड़ा, तो उसने दूसरे को भी प्रेरित किया, दूसरे ने तीसरे को …. सिलसिला चल पड़ा और अब लोगों की करोड़ों की राशि डूब गई।
तो जिस तरह एक दूसरे से जुड़ने का सिलसिला शुरू हुआ था, अब टूटने का सिलसिला भी उसी तरह चल पड़ा है। जानकारी मिली है कि इससे जुड़े लोग एक दूसरे के खिलाफ अलग अलग थानों में शिकायत कर रहे हैं। मसलन ये कि जिस प्रार्थी संतोष देवांगन की शिकायत पर राजिम पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई, उसी संतोष देवांगन के विरुद्ध भी एक अन्य व्यक्ति द्वारा पुलिस अधीक्षक गरियाबंद को शिकायत की गई है।
फिलहाल 03 लोगों की गिरफ्तारी के बाद राजिम पुलिस का कहना है प्रकरण में अन्य सहयोगी आरोपी फरार है जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
ये भी बताया गया कि उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजिम निरीक्षक अमृत साहू व टीम के साथ साइबर सेल का विशेष योगदान रहा है।