मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भक्तिन माता राजिम एवं भगवान श्री राजीव लोचन के किए दर्शन

प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की
गरियाबंद । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजिम में भक्तिन माता राजिम जयंती महोत्सव में शामिल हुये । मुख्य कार्यक्रम के पहले उन्होंने भगवान राजीव लोचन मंदिर परिसर पहुंचकर भक्तिन माता राजिम एवं भगवान राजीव लोचन की विधि विधान से पूजा अर्चना की।
मुख्यमंत्री ने परिसर में स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की इस अवसर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, सांसद रूपकुमारी चौधरी, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू, कसडोल विधायक संदीप साहू, पूर्व सांसद चुन्नी लाल साहू, साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष टहल राम साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।