राशनकार्डो का ई केवायसी कैम्प का आयोजन 27 दिसम्बर को

गरियाबंद तहसील के सभी पंचायतों एवं नगरीय निकायों के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में होगा ई केवायसी कैम्प
गरियाबंद । वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत राशनकार्ड के मुखिया एवं समस्त सदस्यों का अपने नजदीकी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से ईकेवायसी किया जाना है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद ने बताया कि इसके लिए 27 दिसम्बर 2024 को तहसील गरियाबंद के समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में ईकेवायसी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिन सदस्यों का ईकेवायसी नहीं हुआ है, वे 27 दिसम्बर 2024 को अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से ई केवायसी अनिवार्य रूप से करवाए।