बारह साल बाद भी मंत्री जी की घोषणा पर अमल नही

bijli

गरियाबंद। जिले के छुरा नगर में वर्ष 2012 में तत्कालीन जिले के प्रभारी मंत्री पून्नूराम मोहिले, तत्कालीन सासंद चन्दू लाल साहू ने नगर सुराज कार्यक्रम में नगर की जनसभा को संबोधित करते हुये छुरा नगर के वार्ड क्रमांक 13,14,15 के मकानों की छत के उपर से 11 के व्ही विद्युत लाइन को मोहल्ले वासियों की मांग पर हटाने के लिये दस लाख रुपये स्वीकृति की घोषणा की थी।

मंत्री जी की घोषणा पर उपस्थित जन समूह द्वारा तालियों की गडगडाहट से उक्त घोषणा का स्वागत भी किया था ? किन्तु मंत्री जी की घोषणा पर अमल आज तक नहीं हुआ।

12 साल में 24 बार डिमांड नोट

मंत्री जी ने घोषणा तो कर दी, लेकिन विद्युत विभाग गरियाबंद मोहल्ले वासीयों को डिमांड नोट बारह साल में चौबीस बार भेज चुका है। अब सवाल उठता है कि क्या मंत्री जी की घोषणा को पूरा करने के लिये छुरा नगर के मोहल्ले वासी पैसा विद्युत विभाग गरियाबंद को भुगतान करेंगे ? तब मंत्री जी की घोषणा पूरी होगी , मोहल्ले वासी जब जब मंत्री, मुख्यमंत्री, कलेक्टर गरियाबंद को स्मरण पत्र भेजते हैं तब तब बिजली विभाग गरियाबंद के अधिकारी डिमांड नोट भेजकर पैसा जमा करने के लिये नोटिस थमा देते हैं!

क्या मंत्री जी की घोषणा पूरा करने के लिये जनता की जेब खाली करनी पड़ेगी ? समस्या के समाधान के लिये गरियाबंद कलेक्टर आफिस से बिजली विभाग, नगर पंचायत छुरा के बीच बारह साल से कागजी कार्यवाही कछुआ गति से चल रही है!

बताया जा रहा है कि वर्तमान में भी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं जिला के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल , कलेक्टर दीपक अग्रवाल को पुनः स्मरण कराया गया है, देखना होगा कि मंत्री की घोषणा पूरी होगी अथवा कागजी घोड़े दौड़ते रहेंगे।

मुख्य खबरें