दो सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत : खड़ी ट्रक से जा टकराया बाइक सवार, इधर कार से तेज रफ्तार बाइक टकराई

गरियाबंद। रायपुर-गरियाबंद एनएच 130सी पर आज दो गंभीर सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पहली दुर्घटना:
ग्राम बारुका के पास कचना ध्रुवा में खड़ी ट्रक से एक तेज रफ्तार बाइक जा टकराई। हादसे में बाइक सवार भूपेंद्र साहू (26) की मौके पर ही मौत हो गई। भूपेंद्र ग्राम घटकर्रा, पांडुका का निवासी था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर रूपा चौहान ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरी दुर्घटना: एक गंभीर
दूसरी दुर्घटना में बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। बाइक पर तीन युवक सवार थे। हादसे में ग्राम चिखली निवासी प्रताप यादव पिता लेखु यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि दो अन्य युवकों को मामूली चोटें आईं। कार चालक गुलाब सिंह, निवासी ग्राम कपाटफोरी (धमतरी), निवासी है। कार में सवार फुनेश्वर दीवान, निवासी ग्राम फूलकर्रा, को भी चोटें आई हैं।
पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और घायलों का इलाज जारी है।