नान अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, वेयर हाउस कॉर्पोरेशन प्रेसिडेंट चंदूलाल साहू,एवं रोहित साहू का अभिनंदन : राईस मिल एसोसिएशन ने रखी मांगे

IMG-20250615-WA0004

किरीट ठक्कर, गरियाबंद। शनिवार छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू तथा राजिम विधायक रोहित साहू के सम्मान एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

राईस मिल एसोसिएशन गरियाबंद

राईस मिल एसोसिएशन जिला गरियाबंद द्वारा इस अभिनंदन समारोह का आयोजन नगर के दातार राइस मिल प्रांगण में किया गया।

आगंतुक अतिथियों के स्वागत सम्मान के बाद एसोसिएशन के द्वारा राईस मिल संचालन में आ रही परेशानियों से नान अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एवं भंडार गृह निगम अध्यक्ष चंदूलाल साहू को अवगत कराया गया। बताया कि मिल संचालन में कठिनाइयां आ रही है जिसकी वजह से जिले की 60 राईस मिलों में से केवल आधी मिलें ही संचालित हो रही है।

मिलर्स के द्वारा M जंक्शन के माध्यम से निविदा में धान की खरीदी कि गई, एवं नान के DO का धान का उठाव कुंडेलभाठा संग्रहण से किया जा रहा है, मिलर्स को कुंडेलभाठा संग्रहण से DO एवं BO का जो धान दिया जा रहा है, वह 38 कि.ग्रा. प्रति कट्टा के मानक के अधार पर दिया जा रहा हैं कुंडेलभाठा संग्रहण केंद्र में संग्रहित धान का वजन प्रति कट्टा 35-38 कि.ग्रा.आ रहा हैं।

कुंडेलभाठा संग्रहण केंद्र में 2 फड़ में धान का संग्रहण किया गया है, कुंडेल एवं धुरसा फड में, BO (टेंडर का धान) का उठाव कुंडेलभाठा संग्रहण से एवं DO (नान का) धान का उठाव धुरसा संग्रहण से हो रहा हैं।

M जंक्शन में टेंडर के पूर्व जो निर्देशिका प्राप्त हुई है, उसमें स्पष्ट उल्लेख है कि धान धरम कांटा के आधार पर दिया जायेगा, इसीलिये BO एवं DO का धान धरम कांटा के आधार पर दिलाया जाये।

मिलर्स के द्वारा जिले में नये गोडाउन्स और रवेली में एफसीआई सेंटर प्रारम्भ करने की मांग रखी गई, जिस पर चंदूलाल साहू द्वारा मांग के अनुसार नये गोडाउन निर्माण की घोषणा की गयी, उन्होंने कहा कि हमारे पास पैसे की कोई कमी नहीं है। हम इस जिले के विकास की दिशा में पूरा प्रयास करेंगे।

मुख्य खबरें