गरियाबंद के वरिष्ठ पत्रकार जीवन एस साहू को मिला उत्कृष्ट पत्रकारिता एवं समाज सेवा सम्मान

IMG-20250615-WA0008

गरियाबंद। राजधानी रायपुर में आयोजित दैनिक नवप्रदेश समाचार पत्र के वार्षिक आयोजन में गरियाबंद जिले के वरिष्ठ पत्रकार जीवन एस साहू को उनके लंबे पत्रकारिता जीवन और समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया गया।

होटल बेबीलोन कैपिटल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहे। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने की, विशिष्ठ अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत और डॉ.हिमांशु द्विवेदी आयोजन में सम्मिलित हुये।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा जीवन एस साहू को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

लगभग 38 वर्षों से पत्रकारिता के जरिये समाज सेवा में सक्रिय जीवन एस साहू ने गरियाबंद जैसे वनांचल जिले की धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक और पर्यटन से जुड़ी खबरों को देश-दुनिया के सामने लाने में अहम भूमिका निभाई है। जिले में बहुमूल्य खनिज रत्नों अलेक्जेंडर और किंबरलाइट हीरा पर उनके विश्लेषणात्मक लेखों ने सरकार और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है।

इस अवसर पर जीवन एस साहू को भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, पालिका अध्यक्ष रिखिराम यादव, उपाध्यक्ष आसिफ मेमन, पूर्व पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन सुरेंद्र सोनटेके, आशीष शर्मा, अजय रोहरा, सुमित पारख, वंश सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के साबिर खान, कृष्ण कुमार शर्मा, बीरू यादव,सन्नी मेमन, प्रेम सोनवानी, छगन यादव सहित नगर के जनप्रतिनिधियों, व्यापारी वर्ग, प्रबुधजनों एवं बड़ी संख्या में पत्रकारों द्वारा शुभकामनायें दी गई है।

मुख्य खबरें