आग से वनों को बचाने के सारे दावे फेल : तोरेंगा वन परिक्षेत्र में लगी भीषण आग

jagal me aag

गरियाबंद। तौरेंगा वन परिक्षेत्र कई एकड़ जंगल में भीषण आग लग गई है। कई एकड़ जंगल आग की चपेट में है, आलम ये है कि तोरेंगा परिक्षेत्र के जंगल को आग बुझाने के लिये वन विभाग के जिम्मेदारों और फायर वाचर का इंतजार है।

आपको बता दें कि वनों को आग से सुरक्षित रखने कार्यशाला का आयोजन किया गया ,जो सिर्फ सरकारी धनराशि और समय का खर्च साबित हुआ है। ऐसी हाल में बैठकर वरिष्ठ वन अधिकारियों ने केवल समय बर्बाद किया है।वन विभाग का  सेटेलाइट से वनो पर नजर रखने का दावा भी सिर्फ दिखावा साबित हो रहा है।
सम्भवतः तोरेंगा वन परिक्षेत्र में शाम से लगी आग की खबर वन विभाग को 09 बजे तक नहीं लगी है ।

इधर सवाल है कि रात भर में आग के लपेटो से जंगल को कोई बचाने आयेगा या फिर जिम्मेदार सरकारी बंगले मे बैठ कर सुबह का इंतजार करेंगे ?

मुख्य खबरें

You cannot copy content of this page