लोन दिलाने के नाम पर 21 लाख 92 हजार रूपये की धोखाधड़ी : एक महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

IMG-20250702-WA0014

32 ग्रामीण महिलाओं के साथ धोखाधड़ी

मामला गरियाबंद जिले के अमलीपदर थाने का है। जहां प्रार्थिया पुष्पांजलि मांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, आरोपियों ने उसके घर आकर महिला समूह को आसानी से लोन मिल सकता है, कहते हुये लालच दिया था।

उसके बाद भारत फायरेंस कंपनी के कर्मचारी/अभिकर्ता आरोपी लक्ष्मण सिंह ध्रुव उर्फ राकेश ने प्रार्थिया पुष्पांजलि के घर आकर लोन का फार्म भरने के बाद लोन की रकम स्वीकृत कराई थी।

पुष्पांजलि ने बताया कि मुझे विश्वास में लेकर अंगुठा का बायोमेट्रिक लिया गया, फिर मेरे नाम से स्वीकृत लोन की रकम निकालकर आरोपिया झटकान्ती मांझी व उसके पति प्रेम सिंग मांझी को दे दिया गया।

इसी प्रकार अन्य 31 महिओं से छलपुर्वक धोखाधड़ी करते हुये उनको विश्वास में लेकर कुल 21 लाख 92 हजार 08 सौ अठ्ठाईस रूपये की धोखाधडी की गई।

अमलीपदर पुलिस के द्वारा शिकायत जांच में प्रथम दृष्टिया अपराध घटित करना पाये जाने पर धारा 318(4), 3(5), 316(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपिया झटकान्ती मांझी, प्रेम सिंह मांझी,अभिकर्ता लक्ष्मण सिंह उर्फ राकेश को पुलिस अभिरक्षा में ले कर पुछताछ की गई, पूछताछ में तीनों आरोपियों के द्वारा अपराध कारित करना स्वीकार किया गया।

जिसे समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

मुख्य खबरें