गरियाबंद जिले की कुव्यवस्था के खिलाफ डॉ.श्वेता शर्मा की अपील

WhatsApp Image 2025-03-29 at 4.57.54 PM

“गरियाबंद जिला अस्पताल की बदहाली”

गरियाबंद। देर से ही सही, किन्तु जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष डॉ.श्वेता शर्मा को जिले की प्रशासनिक कुव्यवस्था नजर आ ही गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ” मैं भी इस बात से बेहद दुखी हूँ कि सरकार के द्वारा लोकहित में विभिन्न योजनायें लागू करने और उनके क्रियान्वयन के लिये पर्याप्त बजट देने के बावजूद हमारे कुछ अधिकारी ? सरकारी आदेश और नियमों का पालन नहीं करते हैं।

आपको बता दें कि दो दिनों पूर्व ही डॉ श्वेता शर्मा, राजिम विधायक रोहित साहू और महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा के साथ जिला मुख्यालय आई थी, शब्दों पर ध्यान दीजियेगा ” जिला मुख्यालय,आई थी, ( गनीमत किसी दूरस्थ क्षेत्र में नही गयी ) और जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल की व्यवस्था को देखकर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा ” मैं भी इस बात से दुखी हूँ कि …

उन्होंने जिला अस्पताल की अव्यवस्था पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी टिप्पणी पोस्ट की, इस पोस्ट में आये कमेंट के बाद उन्होंने एक दूसरी पोस्ट में जिले के नागरिकों से कुव्यवस्था के खिलाफ अपील की है।

उन्होंने लिखा है कि – गरियाबंद जिला अस्पताल की बदहाली वाली पोस्ट के बाद मेरे भाई – बहनों की बहुत तीखी और भावुक प्रतिक्रिया पढ़ने को मिली

मैंने सभी कमेंट्स को २ बार पढ़ा और ये महसूस किया कि हमारे युवा साथी, वरिष्ठ जागरूक नागरिक गण व हमारी बहनें व्यवस्था से काफ़ी दुखी और नाराज़ हैं,
मैं भी इस बात से बेहद दुखी हूँ कि सरकार के द्वारा लोकहित में विभिन्न योजनायें लागू करने और उनके क्रियान्वयन के लिये पर्याप्त बजट के बावजूद हमारे कुछ अधिकारी सरकारी आदेश और नियमों का पालन नहीं करते हैं । बड़े – छोटे जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गए मुद्दों की अनदेखी करते हैं।

इस भीषण समस्या से हम सभी को मिलकर लड़ना होगा

हम सब साथ में इस कुव्यवस्था का सामना करेंगे तो ही आगे कुछ सुधार की गुंजाइश है

आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास मोबाइल फ़ोन है

हम कहीं भी जाते हैं- पिकनिक में, पूजा-पाठ में, शादी- ब्याह में या अन्य किसी भी आयोजन अथवा यात्रा में तो हम बहुत ही शौक से फोटो या रील बनाकर फेसबुक , इंस्टाग्राम, ट्विटर ( X ) , या किस भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करते हैं, और हमारी वह पोस्ट को हज्जारों- लाखों लोगों तक पहुंचतीं है।

इसीलिये मेरा आप लोगों से अनुरोध है कि हम जब भी आंगनवाड़ी केंद्र, अस्पताल ( सरकारी हो या निजी), पुलिस थाने, छात्रावास, स्कूल, कॉलेज या किसी भी सरकारी दफ्तर में जाते हैं और वहाँ पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था है या सरकार के मंशा अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है तो तुरंत फोटो खींचे या वीडियो बनायें और उसको प्रधानमंत्री कार्यालय @PMO, मुख्यमंत्री कार्यालय @CMO, संबंधित मंत्री, प्रदेश के मुख्य सचिव, जिला कलेक्टर एवं सभी प्रमुख ग्रुप्स में पोस्ट करें…!

प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के भी साथियों से मैं आग्रह करती हूँ कि जनहित के मुद्दों को बेबाकी से उठाते हुए कुव्यवस्था के ख़िलाफ़ निर्भीक और निष्पक्ष होकर आवाज़ उठायें

( निर्भीकता और निष्पक्षता ही ईमानदार पत्रकारिता की आत्मा है )

यह बहुत अधिक प्रभावशाली सिद्ध होगा और इसके चमत्कारिक परिणाम सामने आयेंगे और धीरे – धीरे व्यवस्था में सुधार और आमूलचूल परिवर्तन दिखाई देखा

प्लीज़ एक बार करके देखिये

धन्यवाद
आपकी बहन – श्वेता शर्मा

देश प्रदेश में भाजपा की सरकार है, जिसे डबल इंजन की सरकार कहा जा रहा है, ऐसे में भाजपा की ही एक नेत्री की ये अपील जिले की प्रशासनिक व्यवस्था पर बहुत बड़ा सवाल है।विचार कीजिये ?

मुख्य खबरें