6 साल से अधूरा शौचालय : बाहर रंग रोगन, अंदर प्लास्टर तक नहीं

गरियाबंद जिले के ब्लॉक मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरगांव की प्राथमिक शाला लाटापारा में सन 2018-19 में शौचालय निर्माण का कार्य कराया गया था, जो पिछले 6 साल से अधूरा पड़ा हुआ है।
आपको बता दें कि इसके लिये लगभग एक लाख रु की राशि का आहरण कर लिया गया। निर्माण अभी भी अधूरा है।
शौचालय को बाहर से रंग रोगन कर तैयार कर लिया गया है मगर अंदर न पलस्तर हुआ है न सीट लगाई गई है। ऐसे में स्कूली बच्चों के नाम पर निर्मित किया जा रहा उक्त शौचालय उपयोगहीन हो गया है।
अब सवाल उठता है कि कैसे संबंधित विभाग के द्वारा मूल्यांकन किया गया और राशि निकाली गई ? कैसे संबंधित विभाग द्वारा जियो टैगिंग कर रिपोर्ट शासन को भेजी गई ?
देखने के बाद जांच
इस मामले में जनपद सीईओ श्वेता वर्मा ने कहा कि यह मामला मेरी जानकारी में नहीं आया है , देखने के बाद जांच करवाई जायेगी।