समाधान शिविर में निलंबित बीईओ की चेतावनी : समाधान नहीं किया तो करूँगा आत्मदाह

गरियाबंद। देवभोग नगर पंचायत में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में निलंबित बीईओ प्रदीप शर्मा ने आत्महत्या की चेतावनी दे डाली है। प्रदीप शर्मा के अनुसार उन्हें स्थानीय प्रशासन लगातार प्रताड़ित कर रहा है। कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की जा रही है।
प्रदीप शर्मा ने पत्रकारों के समक्ष अपनी व्यथा रखते हुये कहा कि उन्हें पिछले तीन सालों से निलंबित रखा गया है। स्थानीय किसी नेता की झूठी शिकायत पर जांच कार्यवाही की गई, जिसमें क्लीन चिट मिली, षडयंत्र पूर्वक दुबारा जांच करवाकर दोषी ठहराया गया और 06 सितंबर 2022 को निलंबित कर दिया गया। जबकि मैं शासन के महत्वपूर्ण कार्यों का सहभागी रहा हूँ।
नियमानुसार निलंबन के दौरान मुझे तीन माह तक पचास प्रतिशत वेतन दिया जाना था, जिसके बाद 75 प्रतिशत वेतन दिये जाने का प्रावधान है किंतु मुझे अब तक 50 प्रतिशत वेतन दिया जा रहा है।
पूर्व बीईओ देवभोग प्रदीप शर्मा कहते हैं कि अपने निलंबन के विरुद्ध तीन बार कोर्ट का आदेश ला चुके हैं किंतु न्यायालीन आदेशो की अवहेलना की जा रही है।
उन्होंने भरे मंच के समक्ष चेतावनी दी कि यदि 31 मई तक मुझे बहाल नही किया गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत से हमने प्रशासनिक पक्ष जानने बातचीत की, जिस पर उन्होंने कहा कि निलंबित बीईओ प्रदीप शर्मा का मामला हाइकोर्ट की डबल बैंच में लंबित है, हाइकोर्ट के आदेश अनुसार शासन स्तर पर निर्णय लिया जायेगा।