नगर पालिका परिषद गरियाबंद : बीजेपी का प्रत्याशी बदला

010

गरियाबंद। नगरीय निकाय चुनावों में एक नया राजनैतिक मोड़ आ गया है। कल तक जहां बीजेपी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये अधिवक्ता प्रशांत मानिकपुरी के नाम की घोषणा की थी, आज नये प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी गई है।

आज 26 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय द्वारा नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिये नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु नयी सूचि जारी की गई है, जिसके अनुसार गरियाबंद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिये बीजेपी प्रत्याशी रिखीराम यादव होंगे।

अचानक बदले गये इस निर्णय से नगर की जनता हतप्रभ है। जबकि राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने इसे स्वाभाविक प्रक्रिया बताया, उन्होंने कहा कि अंतिम समय तक प्रत्याशी बदला जा सकता है।

इधर नगर की जनता का सवाल है कि पहले लिया गया निर्णय जल्दबाजी में लिया गया था या अब सोच समझकर निर्णय लिया जा रहा है। एक बात ये भी सामने आती है कि क्या इससे कार्यकर्ता में नाराजगी व्याप्त होगी। सांसद संतोष पांडेय इस बात से इंकार करते हैं, कहते है कि कार्यकर्ता पहले भी उत्साहित थे और अब भी बढ़कर कर पार्टी के पक्ष में काम करेंगे।

इधर नये नाम की घोषणा के साथ नगर के तिरंगा चौक पर रिखीराम यादव का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। रिखीराम यादव ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया है, मैं जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। नगर का विकास मेरी प्राथमिकता होगी।

इस मामले में बीजेपी के पूर्व घोषित प्रत्याशी प्रशान्त मानिकपुरी से भी हमने चर्चा की, उन्होंने कहा कि आमतौर पर बीजेपी में घोषणा के बाद निर्णय नही बदला जाता, अचानक परिवर्तित निर्णय से मैं हतप्रभ हूँ और दुख भी है, किन्तु राजनीति में मैं भावनाओं को तरजीह नही देता। निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। वर्तमान नयी परिस्थिति में मैं अपने शुभचिंतकों की सलाह पर निर्णय करूँगा।

मुख्य खबरें