पत्रकारों के साथ मारपीट : पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस

WhatsApp Image 2025-05-26 at 4.52.50 PM

रायपुर । रविवार की रात राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों को कव्हरेज करने से रोका गया और उनके साथ मारपीट की गई।

पत्रकारों के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आज जयस्तंभ चौक से सभी आरोपी बाउंसरों का शहर में जुलूस निकाला गया, इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि मेकाहारा में पत्रकारों को चाकूबाजी से पीड़ित वर्ग की रिपोर्टिंग करने से रोका गया, अस्पताल में जब बाउंसर सप्लाई करने वाली एजेंसी का संचालक वसीम पिस्तौल लेकर अस्पताल पहुंचा तब विवाद बढ़ गया, वसीम अपने 3 बाउंसर के साथ मिलकर पत्रकारों को धमकाने लगा, पुलिस की मौजूदगी में उसने महिला सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल के गेट से बाहर निकालकर पत्रकारों की ओर धकेलना शुरू किया,

अस्पताल के गेट पर ही पुलिस ने रिपोर्टरों को रोका, सभी पत्रकार बाउंसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे, लगभग 3 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सभी पत्रकारों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर दिया।

स्वास्थ्य मंत्री से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद देर रात पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन को स्थगित किया।

मुख्य खबरें