छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में गरियाबंद के राजपूत और मिश्रा निर्विरोध चयनित

Oplus_131072
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की चुनाव प्रक्रिया अंतिम चरण में है, इसी के तहत चेंबर से जुड़े वरिष्ठ मार्गदर्शकों ने व्यापार हित में समन्वय बनाकर मनमुटाव व विवाद को दूर करने के उद्देश्य से, इस बार परस्पर आम सहमति से प्रदेश व अन्य स्थानों पर पदाधिकारीयों के चयन का प्रयास किया गया।
इस सार्थक प्रयास के परिणाम स्वरूप गरियाबंद जिले से अशोक सिंह राजपूत को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं देवभोग के व्यवसायी अरुण मिश्रा को निर्विरोध प्रदेश मंत्री चयनित किया गया है।
अशोक राजपूत एवं अरुण मिश्रा ने निर्विरोध चयनित होने पर अपनी खुशी जाहिर कर संगठन के सभी वरिष्ठगणों, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, अमर परवानी,सतीश थोरानी कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, महामंत्री अजय भसीन और जिले के व्यापारी बंधुओ का आभार व्यक्त करते धन्यवाद ज्ञापित किया है।
नवचयनित व्यवसायियों ने कहा कि गरियाबंद जिले में उद्योग व्यापार की व्यापक संभावनायें हैं भविष्य में क्षेत्र के युवाओं को अपना स्टार्टअप शुरू कर स्वरोजगार की ओर अग्रसर होकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया जायेगा, व्यापारी भाइयों की कोई समस्या होगी तो शासन के समक्ष मजबूती से रखने का प्रयास सब मिलकर करेंगे।
दोनों पदाधिकारी का निर्विरोध चयन होने पर राजिम गरियाबंद फिंगेश्वर छूरा मैनपुर देवभोग क्षेत्र के अनेक व्यापारी संगठनों ने बधाई दी है।