नगर पंचायतों में उपाध्यक्ष चयन के लिये पर्यवेक्षक नियुक्त

गरियाबंद । भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगर निगम में सभापति और नगरपालिका परिषद में उपाध्यक्ष चयन के बाद अब नगर पंचायतों में उपाध्यक्ष चयन के लिये पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है।
इस संबंध में जारी की गई सूची में सभी जिलों के लिये पर्यवेक्षकों के नाम शामिल हैं। गरियाबंद जिले की नगर पंचायतों के लिये नियुक्त पर्यवेक्षकों में नगर पंचायत राजिम के लिये यशवंत जैन, फिंगेश्वर के लिये प्रीतेश गांधी छुरा योगेश शर्मा, कोपरा रामकुमार साहू तथा देवभोग के लिये राजेश साहू को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार महासमुंद जिले की तीन नगर पंचायतों में से तुमगांव के लिये विपिन उपवेजा, बसना के लिये चंद्रहास चंद्राकर, जबकि नगर पंचायत पिथौरा के लिये प्रीतम दीवान को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।