बच्चों के बीच सीएम : नौनिहालों के साथ बिताया समय

गरियाबंद। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गरियाबंद जिले के मड़ेली में आयोजित समाधान शिविर के दौरान अचानक आंगनबाड़ी निरीक्षण करने पहुंच गये। जब उन्होंने बच्चों से पूछा आप जानते हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री कौन हैं, तब बच्चों ने कहा कि नरेंद्र मोदी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम पूछने पर उन्होंने विष्णुदेव साय का नाम लिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान नौनिहालों के साथ समय बिताया, उन्हें दुलारा और चॉकलेट भी बांटी।
आंगनबाड़ी केंद्र में मुख्यमंत्री का नन्ही बालिकाओं ने तिलक लगाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। छोटे बच्चों के स्वागत से मुख्यमंत्री भाव विभोर हो गये और उन्हें आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि हमारी सरकार बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने और संवारने के लिये प्रतिबद्ध है और इसके लिये अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। साय ने अधिकारियों से कहा कि पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ियों के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ हमारे नौनिहालों मिले यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छे पोषण आहार के साथ साथ सुंदर परिवेश भी उपलब्ध कराना होगा ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो।
हमारे बच्चों की परवरिश जितनी अच्छी होगी, हमारे देश के भविष्य की नींव उतनी अधिक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध होगा। उन्होंने आंगनबाड़ियों में गर्भवती माता तथा बच्चों को दिये जाने वाले पूरक पोषण आहार और अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली।
इस दौरान मड़ेली आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 03 की कार्यकर्ता उर्वशी नंदे ने बताया कि 15 बच्चे नियमित रूप से आंगनबाड़ी आते है और प्रतिदिन मेन्यू के अनुसार उन्हें नाश्ता और भोजन दिया जा रहा है। श्रीमती नंदे ने बताया कि प्रतिदिन पूरक पोषण आहार वितरण करने के साथ गर्म भोजन भी बच्चों को दिया जाता है।